|| रोम, इटली ||
संसार में सारतत्व की उपलब्धि का सशक्त माध्यम- उपासना के मर्म को जानने की अभीप्सा लिए इटली की राजधानी रोम का प्रबुद्ध वर्ग बड़ी संख्या में भारतीय दूतावास में एकत्रित हुआ। भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित इस समारोह में भारतीय उच्चायुक्त, सर्वयोग अंतरराष्ट्रीय संस्थान की प्रमुख डॉ. एंटोनिएटा रोज़ी समेत १५० से अधिक इटेलियन मूल के प्रतिभागी भी सम्मिलित हुए जिसमें अग्निस्थापन के विधिवत क्रम के पश्चात् पूज्य गुरुदेव द्वारा दिए गए उपासना: समर्पण योग का समग्र दर्शन एवं सामयिक उपादेयता पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी द्वारा प्रकाश डाला गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वैश्विक महामारी के उपरांत पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम भारतीय दूतावास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. रोज़ी ने इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया।