|| टोरंटो, कनाडा ||
शांतिकुंज के युवा प्रतिनिधि आदरणीय डाॅ चिन्मय पण्ड्या अपने दस दिवसीय विदेश प्रवास के प्रथम चरण में कनाडा की टोरंटो पहुंचे।
दिन भर परिजनों से भेंट वार्ता के पश्चात शाम 7 बजे हिन्दु मंदिर गये और उपस्थित गणमान्य परिजनों से भेंट कर युगऋषि परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित परिजनों को मानव जीवन की गौरव गरिमा एवं गुरुचेतना को विस्तारित करने हेतु संकल्पित कराया।