Admissions Open for Session 2025-26

|| लंदन ||

यूरोप प्रवास के समापन के क्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी लंदन पहुंचे। ध्यान के माध्यम से ईश्वरप्राप्ति का अध्यवसाय कर रहे झेन समुदाय के साधकों के मध्य यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ व पूज्य गुरुदेव द्वारा दिए ध्यान-धारणा के सूत्रों को भी साझा किया।