|| टोरंटो, कनाडा ||
शांतिकुंज के युवा प्रतिनिधि आदरणीय डाॅ चिन्मय पण्ड्या अपने दस दिवसीय विदेश प्रवास के प्रथम चरण में कनाडा की टोरंटो पहुंचे। पूर्व से ही पहुंची शांतिकुंज टीम और स्थानीय परिजनों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। पश्चात वे श्री सुधीर भाई पटेल के आवास पहुंचे और यहां स्थापित गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना की। फिर उन्होंने स्थानीय परिजनों से भेंट परामर्श किया।
इसके पश्चात गायत्री परिवार के परिजन श्री देवांग जी के आवास पहुंचे। सभी परिवारीजनों का हालचाल जाना।
इस अवसर पर आत्मीयता पूर्ण माहौल में श्री राकेश शर्मा जी ने शांतिवन आश्रम गायत्री चेतना केन्द्र के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं आगामी योजना पर विचार विमर्श हुआ । शांतिवन आश्रम 261 एकड में फैला है। साथ ही गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। इसके पश्चात आदरणीय डाॅ चिन्मय जी का सीनियर कार्यकर्ता श्री मयूर भाई के आवास में आगमन हुआ और परिवार के सभी सदस्यों का हालचाल जाना। आदरणीय डाॅ चिन्मय जी श्री पियूष भाई के निज आवास भी गयेे और परिवारीजनों से मुलाकात की। इस अवसर पर दिया ग्रुप से जुडे युवाओं से आत्मीय मिलन हुआ और कनाडा के युवाओं को नकारात्मकता से बचने और सकारात्मक के साथ आगे बढने के लिए प्रेरित किया।