Admissions Open for Session 2025-26

विश्वविद्यालय के “सेंटर फॉर बाल्टिक कल्चर एंड स्टडीज” (बाल्टिक शिक्षा एवं संस्कृति केंद्र) के माध्यम से विनिमय कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी एक सेमेस्टर के लिए Daugavpils Universitāte, लातविया गए हैं।
इस दौरान उन्होंने माननीय इगिल्स लेवित्स (लातविया के राष्ट्रपति) से मुलाकात की। इस स्वर्णिम अवसर पर विद्यार्थियों ने उनके साथ देव संस्कृति विश्वविद्यालय के ‘वैश्विक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पुनर्जागरण’ के मूल दर्शन को साझा किया।