LIST OF SCHOOLS
━ Faculty of Yoga & Health
━ Faculty of Indian Languages
━ Faculty of Music & Indian Culture
━ Faculty of Humanities & Social Sciences
━ Faculty of Foundation Courses
━ Faculty of Technology & Management
━ Faculty of Communication
━ Faculty of Biological Sciences
━ Faculty of Rural Studies and Sustainability
━ Department of Yogic Science and Human Consciousness
━ Department of Complimentary and Alternative Medicines
━ Department of Indian History and Culture
━ Department of Indian Classical Music
Admission yet to Open
प्रतियोगिता संबंधित नियम जानने एवं अपनी प्रविष्टि ( एंट्री ) जमा करने हेतु कृपया प्रतियोगिता के निर्धारित आइकन को क्लिक करें
देव संस्कृति विश्वविद्यालय प्रतियोगिता श्रृंखला के अंतर्गत देव संस्कृति अवॉर्ड्स विभिन्न आयु वर्ग के आत्मीय परिजनों में निहित मौलिक प्रतिभा को परिष्कृत रूप में विविध रचनात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से जन सामान्य के सम्मुख लाकर विचार क्रांति एवं सामाजिक सर्वकारों से जुड़ें सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनने का प्रयास है।
Dev Sanskriti Awards, under the Dev Sanskriti Vishwavidyalaya competition series is a way of providing inspiration for positive change by expressing the original talents inherent of different age groups of the soulful families of All World Gayatri Pariwar, to the general public through various creative expressions in a refined form.
1- यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है।
3- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगी को सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
4- प्रतियोगिताओं के प्रारंभ होने की तिथि 31 मई 2022 है।
5- प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु निम्न आयु वर्ग में बांटा गया है:
– वर्ग अ: 15 से 20 वर्ष आयु वर्ष
– वर्ग ब: 21 से 30 वर्ष आयु वर्ष
6- सभी प्रविष्टियां (www.dsvv.ac.in/devsanskritiawards) पर सबमिट की जानी चाहिए। किसी अन्य माध्यम/मोड के माध्यम से जमा की गई प्रविष्टियों पर मूल्यांकन के लिए विचार नहीं किया जाएगा।
7- प्रतिभागियों को सबमिशन फॉर्म भरना आवश्यक होगा। जिसमें नाम, फोटो, पूरा डाक पता, ईमेल आईडी, फोन नंबर (मोबाइल), कॉलेज का नाम और आईडी प्रूफ जैसे विवरण शामिल हैं।
8- प्रविष्टि जमा करते समय प्रतिभागी अपने संपर्क सूत्र निर्दिष्ट फॉर्म में अवश्य साझा करें।
9- प्रतियोगिता में सभी प्रविष्टियों का सबमिशन फॉर्म 15 जून 2022, शाम 05:00 बजे (भारती समयानुसार) तक की जा सकती है।
10- एक प्रतिभागी अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है।
11- एक प्रतिभागी केवल एक प्रविष्टि भेज सकता है। यदि यह पाया जाता है कि किसी प्रतिभागी ने एक से अधिक प्रविष्टियाँ प्रस्तुत की हैं, तो उक्त प्रतिभागी के लिए सभी प्रविष्टियाँ अमान्य मानी जाएँगी।
12- देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पास प्रतियोगिताओं और/या नियमों और विनियमों/तकनीकी मापदंडों/मूल्यांकन मानदंड के सभी या किसी भी हिस्से को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित है।
13- इन प्रतियोगिताओं से संबंधित किसी भी मुद्दे का निर्णय निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा, जो सर्वमान्य होगा।
14- मूल्यांकन के किसी भी चरण में यदि कोई प्रविष्टि प्रतियोगिताओं के दिशा निर्देशों का अनुपालन ना करती हुई पाई जाती है तो उस प्रविष्टि को बिना किसी पूर्व सूचना के मूल्यांकन करना संभव नहीं हो पायेगा।
प्रतियोगिता संबंधी जिज्ञासाओं हेतु संपर्क करें : devsanskritiawards@dsvv.ac.in
Sidhi, Madhya Pradesh
Bihar
Chindwara, Madhya Pradesh
Balod, (C.G.)
Sidhi ( M.P.)
Manasa road, Neemuch, MP
Jamshedpur, Jharkhand,
DSVV, Gayatri kunj-shantikunj, Haridwar, Uttarakhand
MADHUBANI BIHAR
Dhara nula , Almora, Uttarakhand
Almora damudhara, Uttarakhand
Bhavan talla dhaniya, Uttarakhand
Haryana
Almora, Uttarakhand
Baloda Bazar, Chhattisgarh
Raipur, Chhattisgarh
Khargone, M.P.
Durg, Chhattisgarh
Baloda, Chhattisgarh
Bilaspur, M.P.
Hardoi, U.P.
Nainital, Uttarakhand
Udaipur, Rajasthan
Khordha, Odisha
Azamgard, U.P.
Saharanpur, U.P.
Chatra, Jharkhand
Khagaria, Bihar
Kurukshetra, Haryana
East Shinghbhum, Jharkhand
Hapur, U.P.
Bulandshahar, U.P.
Tirupur, U.P.
Khordha, Odisha
Hapur, U.P.
Shajapur, M.P.
Janjgir, Chhattisgarh
Bulandshahar, U.P.
Jammu, J&K
Saharanpur, U.P.
Patna, Bihar
Chindwara, M.P.
Delhi
Shantikunj, Haridwar -U.K
Khordha, Odisha
Gwalior, M.P.
Gwalior, M.P.
DSVV, Haridwar -U.K
Bilaspur, C.G.
DSVV, Haridwar -U.K
Gwalior, M.P.
Follow Us
DEV SANSKRITI VISHWAVIDYALAYA
Gayatrikunj – Shantikunj, Haridwar- 249411 Uttarakhand, INDIA.
Timings: 10:00 AM to 05:00 PM (Mon. to Sat.)
General Enquiry : +91-9720107192
General Email : info@dsvv.ac.in
Admissions Enquiry : +91-9258369877,+91-9258369612
Admissions Email : admissions@dsvv.ac.in
Copyright © 2002-2023 Dev Sanskriti Vishwavidyalaya All Rights Reserved.